Breaking

Wednesday 8 August 2018

अगस्त की इस तारीख को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, क्लिक कर जानें ग्रहण का समय


साल का आखरी सूर्य ग्रहण अगस्त के महीने में पड़ने जा रहा है हालांकि यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और इसका भारत पर कोई असर नहीं होगा लेकिन इसके बावजूद भी इसे भारत में सूर्य ग्रहण माना जा रहा है।

आचार्यों की माने तो यह ग्रहण 11 अगस्त को श्रावण अमावस्या को लगने वाला है। शनिवार होने के कारण इसे शनैश्चरी अमावस्या भी कहा जा रहा है, इस दिन मंत्र और दान-कर्म का बहुत महत्व होता है।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यह ग्रहण कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया, ग्रीनलैंड, कनाडा, आइसलैंड, स्वालवर्ड, स्कैंडेविया और चीन में दिखाई देगा। सूतक ग्रहण काल करीब 12 घंटे पहले ही लग जाएगा यानी 10 अगस्त को देर रात 1:30 बजे ही सूतक काल शुरू हो जाएगा, सूतक काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। ग्रहण 11 अगस्त की दोपहर 1:31 बजे से शुरू होगा और शाम के 5:00 बजे तक रहेगा। पुरानी मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल के दौरान भोजन करना वर्जित होता है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में "जय शनिदेव" जरूर लिखें। साथ ही इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

No comments:

Post a Comment

नई पोस्ट

आज जिंदा नहीं हैं लाखों दर्शको को हंसाने वाले ये टॉप बॉलीवुड कॉमेडियन, नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड न्यूज़ । आज पेट पकड़ हंसना किसे पसंद नहीं हैं। जिस काम के लिए आप कोई फनी वीडियो देखोगे, जोक्स पढोगे, कॉमेडी फिल्म देखोगे इन सभी के...